11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई, एसीबी एवं अन्य ‘आप” के खिलाफ रच रहे हैं साजिश : सिसोदिया

नयी दिल्ली : केंद्र पर बरसते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज आरोप लगाया कि सीबीआई, दिल्ली पुलिस एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के पास बस एक ही काम रह गया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश रचकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. जनवरी में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले की जांच […]

नयी दिल्ली : केंद्र पर बरसते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज आरोप लगाया कि सीबीआई, दिल्ली पुलिस एवं भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के पास बस एक ही काम रह गया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ साजिश रचकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. जनवरी में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हमले की जांच के लिए पाकिस्तान के जांच दल के आने की मिसाल देते हुए सिसोदिया ने आरोप लगाया कि चूंकि इन एजेंसियों के पास आप के खिलाफ साजिश रचने के अलावा कोई काम नहीं है इसीलिए केंद्र ने पाक जांच एजेंसियों को भारत में आतंकी हमले की जांच के लिए आमंत्रित किया था.

उपमुख्यमंत्री के इस बयान से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जरवाल के खिलाफ एक महिला से कथित छेडछाड का मामला दर्ज किया था. पिछले माह पुलिस ने एक अन्य विधायक दिनेश मोहनिया को छेडछाड एवं यौन उत्पीडन के आरोप में गिरफ्तार किया था. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘सीबीआई, एसीबी, पुलिस को इन दिनों बस एक काम है कि आप के खिलाफ साजिश रचो और फिर गिरफ्तारी (पार्टी नेताओं की). इसीलिए उन्होंने (केंद्र ने) पाकिस्तानी एजेंसियों को (भारत में) आतंकी हमले की जांच के लिए आमंत्रित किया.’

उन्होंने कहा कि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, एसीबी एवं अन्य एजेंसियों की उपलब्धियों एवं विफलताओं की सूची तैयार करवा लीजिए, तो उनका दावा सही साबित हो जाएगा. सिसौदिया केंद्र पर राष्ट्रीय राजधानी के नौ अधिकारियों का अचानक तबादला कर आप सरकार को पंगु बनाने की साजिश रचाने का पूर्व में आरोप लगा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें