राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश, कुछ हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी

जयपुर : राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, और कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर संभाग सूखा रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 8:27 PM

जयपुर : राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर और अजमेर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश, और कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि जोधपुर संभाग सूखा रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झालावाड जिले के पचपहार में 23 सेंटीमीटर, बीकानी में 15, पिरावा में 14, झालरापाटन में 10, चित्तौडगढ जिले के बदेसर में नौ सेंटीमीटर, झालावाड के डग में आठ, चित्तौडगढ के बेगू में आठ, गंगरार में आठ, झालावाड के असनावर में सात, भीलवाडा के मांडलगढ में सात, कोटा के रामगंजमंडी में छह, चित्तौडगढ के कपासन में छह, भीलवाडा के जहाजपुर में पांच, चित्तौडगढ के निम्बाहेडा में पांच, चित्तौडगढ में पांच, झुंझुनूं के खेतडी में चार, सीकर के दातारामढ में चार, बांरा के शाहबाद में चार, उदयपुर के गिरवा में चार, झालावाड के खानपुर में चार, चूरु के राजगड और सादुलपुर में चार सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर तीन से एक सेंटीमीटर के बीच वर्षा दर्ज की गई.

उन्होंने बताया कि आज सुबह से शाम तक अजमेर में 23.6 मिलीमीटर, कोटा में 3.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बीकानेर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, चूरु में 40.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में 39.3 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, बाडमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 31.8 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

Next Article

Exit mobile version