8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DU Admission : डीयू ने तीसरी कट-ऑफ जारी की, कुछ पाठ्यक्रमों में मामूली गिरावट

नयी दिल्ली : दूसरी कट-ऑफ में दाखिला बंद होने के बाद कई सीटों के खाली रह जाने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज अपनी तीसरा कट-ऑफ जारी की जिसमें करीब एक प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. सप्ताहंत के बाद विश्वविद्यालय के खुलने पर कल से तीसरी कट-ऑफ के तहत नामांकन शुरु होगा. […]

नयी दिल्ली : दूसरी कट-ऑफ में दाखिला बंद होने के बाद कई सीटों के खाली रह जाने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज अपनी तीसरा कट-ऑफ जारी की जिसमें करीब एक प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. सप्ताहंत के बाद विश्वविद्यालय के खुलने पर कल से तीसरी कट-ऑफ के तहत नामांकन शुरु होगा. एसआरसीसी में, बीकॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) की तीसरा कट-ऑफ 97.25 प्रतिशत रही.

दूसरी कट-ऑफ के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट क्रमश: 0.25 और 0.50 प्रतिशत दर्ज की गई. लेडी श्री राम कॉलेज में बी कॉम (ऑनर्स) का प्रतिशत 97.25 प्रतिशत जबकि बीए (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी दोनों का 97 प्रतिशत रहा. बी कॉम (ऑनर्स) में 0.25 प्रतिशत और दोनों अन्य विषयों में 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

कई कॉलेजों में आर्ट्स के लिए रास्ते बंद है. हिंदी इतिहास, राजनीति विज्ञान , फिलोसफी और बीकॉम जैसे विषयों के नामांकन नहीं हो रहे. उदाहरण के तौर पर देशबंधु कॉलेज में जंतू विज्ञान , फिजिकल साइंट और गणित को छोड़ कर बाकि सभी विषयों में सीटें भर चुकी है. कई कॉलेजों में हाईकटऑफ के बावजूद भी पांच महत्वपूर्ण विषय में सामान्य वर्ग के छात्रों के नामांकन के लिए अब जगह खाली नहीं है. एक साथ कई विषयों में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके छात्रों के लिए अभी रास्ते खुले हैं.

इस कटऑफ में जिनके नामांकन की संभावना है वो 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई के बीच नामांकन ले सकते हैं. अभी दो कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाकि है. ऐसे कई छात्र है जिनका अबतक नामांकन नहीं हुआ है उनके लिए भी भी कॉलेजों के रास्ते खुले हैं. हालांकि पांच कटऑफ के बाद भी बची हुई सीटों पर दाखिला होगा. दिल्ली विश्वविद्यालय ने इसके लिए पहले ही जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें