गुलाबी गैंग का नारा,”ईट से ईट बजा देंगे मोदी को हिला देंगे”
अमेठी:’ईट से ईट बजा देंगे मोदी को हिला देंगे’ यह नारा गुलाबी गैंग की कमांडों संपत पाल ने बुधवार को प्रियंका गांधी से मिलकर कही. संपत पाल वही महिला है जिसने मध्य प्रदेश में महिला उत्पीड़न के खिलाफ एक गैंग तैयार किया है जिसका नाम गुलाबी गैंग रखा है. संपत जब प्रियंका से मिलने गयी […]
अमेठी:’ईट से ईट बजा देंगे मोदी को हिला देंगे’ यह नारा गुलाबी गैंग की कमांडों संपत पाल ने बुधवार को प्रियंका गांधी से मिलकर कही. संपत पाल वही महिला है जिसने मध्य प्रदेश में महिला उत्पीड़न के खिलाफ एक गैंग तैयार किया है जिसका नाम गुलाबी गैंग रखा है. संपत जब प्रियंका से मिलने गयी तो उन्हें गार्ड ने रोकने की कोशिश की. इसपर संपत ने कहा कि प्रियंका हमारी बहन है.
हम उनके लिए कुछ भी करेंगे. मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि ‘ईट से ईट बजा देंगे मोदी को हिला देंगे’. गुलाबी गैंग पर एक फिल्म भी बन रही है. इस फिल्म में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और जूही चावला मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म मार्च में रिलीज होगी. गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी दो दिनों के अमेठी दौरे पर हैं.