गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल से दिल्ली के मध्य में यातायात प्रभावित

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होने की वजह से आज सुबह सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रभावित हो गया क्योंकि कई सड़कें रिहर्सल के कारण बंद कर दी गई थीं. राजपथ की ओर आने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए गए थे और जगह जगह यातायात नियमित करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 9:56 AM

नयी दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल होने की वजह से आज सुबह सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रभावित हो गया क्योंकि कई सड़कें रिहर्सल के कारण बंद कर दी गई थीं. राजपथ की ओर आने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए गए थे और जगह जगह यातायात नियमित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात थे.

कई सड़कें बंद होने की वजह से जिन दूसरी सड़कों पर वाहन चले वहां जाम लग गया. यात्रियों को सिकन्दर रोड पर 500 मीटर की दूरी तय करने में 15 मिनट से अधिक समय लगा. एक यात्री अमृत कुमार ने बताया ‘‘मुझे इस स्थिति का पता नहीं था. यातायात जाम होने की वजह से मुझे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के समीप करीब 20 मिनट इंतजार करना पड़ा.’’ रिहर्सल के दौरान परेड विजय चौक से सुबह नौ बज कर करीब 50 मिनट पर शुरु हुई और लाल किला में समाप्त हुई.

सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बज कर 30 मिनट तक राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया था. इसके अलावा रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड, और ‘सी’ हेक्सागन पर सुबह नौ बज कर 30 मिनट से यातायात बंद किया गया था. तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर सुबह 10 बजे से यातायात रोक दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version