जम्मू-कश्मीर हिंसा को लेकर गृह मंत्री ने सोनिया गांधी और उमर अब्दुल्ला से की बात

नयी दिल्ली/श्रीनगर : हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर आज सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक की जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और सूबे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 2:25 PM

नयी दिल्ली/श्रीनगर : हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में उत्पन्न हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले को लेकर आज सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक की जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की. गृह मंत्री से हुई बातचीत के संबंध में उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके जानकारी दी. उमर ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने के लिए नैशनल कॉन्फ्रेंस की जिस तरह की जरूरत मदद की जरूरत पड़ेगी, मदद की जाएगी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने मुझसे बात की, मैंने उनसे कहा कि जब तक सुरक्षा बल संयम नहीं बरतते और प्रदर्शनाकारियों को मारना बंद नहीं करते, हिंसा का यह चक्र समाप्त नहीं होगा.

सोनिया का मोदी पर प्रहार

जम्मू-कश्‍मीर में जारी हिंसा के बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह काफी पीड़ादायक है कि पिछले दिनों से जारी हिंसा में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई है. उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. आतंकवाद का सामना दृढ़ता और पूरी ताकत के साथ करना होगा. लेकिन कश्‍मीर घाटी में जारी हिंसा में निर्दोष लोगों का मारा जाना पीड़ादायक है. सोनिया गांधी ने कहा कि सूबे में जो राजनीतिक प्रक्रिया जारी है उससे राज्य को फायदा हुआ है और यह प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए. उन्‍होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि घाटी में शांति बनाये रखें. यहां राजनीतिक पार्टियों को टिकाऊ और स्थायी रास्ता बनाने का मौका दें. ताकी यहां के लोगों की आकांक्षाओं को सार्थकता मिले और लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम हो सके. नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कश्‍मीर जल रहा है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री ट्विटर में अपनी यात्रा का गुनगान करने और ड्रम बजाने में व्यस्त हैं.

महबूबा को लेकर उमर का ट्वीट
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के बिगड़े हालात को संभालने के लिए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से पिछले दिनेां आगे आकर नेतृत्व करने को कहा. उमर ने महबूबा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की जनता ने आपकी सरकार को कमान सौंपी है. इसलिए हालात से निपटने के लिए आपको आगे आना चाहिए. हमारी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार का पूरा साथ देगी. 10 जुलाई को ट्वीट कर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य की मौजूदा स्थिति पर वे राजनीति नहीं करेंगे. महबूबा सामने आकर अपनी टीम को लीड करें और राज्य में अमन और शांति वापस लाने की ओर अग्रसर हो.

Next Article

Exit mobile version