Loading election data...

मां बनने के लिए महिला ने मृत पति के शरीर से शुक्राणु निकालने की मांग की

नयी दिल्ली : कभी-कभी डॉक्टरों के सामने भी ऐसे मामले आ जाते हैं जब उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या निर्णय लें. कुछ ऐसी ही स्थिति एम्स के डॉक्टरों के समक्ष तब आयी जब एक्सीडेंट में मारे गये एक व्यक्ति की पत्नी ने डॉक्टर्स से यह कहा कि वे उसके पति का शुक्राणु निकाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 4:07 PM

नयी दिल्ली : कभी-कभी डॉक्टरों के सामने भी ऐसे मामले आ जाते हैं जब उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या निर्णय लें. कुछ ऐसी ही स्थिति एम्स के डॉक्टरों के समक्ष तब आयी जब एक्सीडेंट में मारे गये एक व्यक्ति की पत्नी ने डॉक्टर्स से यह कहा कि वे उसके पति का शुक्राणु निकाल लें ताकि वह मां बन सके.

बीबीसी के अनुसार उक्त महिला पति की मौत के बाद भी उसके बच्चे की मां बनना चाहती थी. लेकिन एम्स के डॉक्टर्स ने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि इस संबंध में कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर मां बाद में बच्चे को रखना ना चाहे तो बहुत परेशानी होगी. चूंकि उक्त महिला के पति की इच्छा इस मामले में शामिल थी. आईवीएफ और सरोगेसी के लिए वर्ष 2010 में बनायी गयी ‘असिसिटिड रीप्रोडक्टिव टेकनॉलॉजीज़ गाइडलाइन्स’ में ‘स्पर्म डोनेशन’ का प्रावधान है. लेकिन इसके लिए उक्त व्यक्ति का जीवित और होश में रहना आवश्यक है.
एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आये हैं, लेकिन स्पष्ट दिशा निर्देश न होने के कारण डॉक्टर महिला की मदद नहीं कर सके.गौरतलब है कि उक्त दंपती की शादी को अभी कुछ वर्ष हुए थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी. जिसके कारण महिला ने पति का शुक्राणु निकालने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version