नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में हिंसा के बीच रुकी अमरनाथ यात्रा सोमवार से एक बार फिर शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद से घाटी में हिंसा भड़क उठी. प्रशासन ने हालत बेकाबू होते देख अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया था. आज तीन दिन बाद अमरनाथ यात्रा को बहाल कर दिया गया है.
Advertisement
घाटी में तनाव के बीच अमरनाथ यात्रा बहाल
नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में हिंसा के बीच रुकी अमरनाथ यात्रा सोमवार से एक बार फिर शुरू हो गयी है. गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मुठभेड़ में मौत के बाद से घाटी में हिंसा भड़क उठी. प्रशासन ने हालत बेकाबू होते देख अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोकने का […]
दो दिनों से रुकी अमरनाथ यात्रा आज फिर से चालू हो गयी. फिलहाल बालटाल के रास्ते से यात्रा की शुरुआत की गई है. यात्रा रोके जाने से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री फंसे हुए थे, जिन्हें अब बसों में बिठाकर आगे रवाना किया जा रहा है.प्रशासन ने मीडिया को बताया कि अमरनाथ दर्शन के बाद जितने भी यात्री बलटाल और पहलगाम बेस कैंपों में फंसे हुए थे उन्हें सुरक्षित जम्मू तक पहुंचा दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 25,000 यात्रियों को बालटाल से पहलगाम के बेस कैंप भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement