बुरहान ने जिस अफसर की ली थी जान, उसकी बेटी ने इंडियन आर्मी को किया सैल्यूट
नयी दिल्ली : बुरहान वानी ने जिस अफसर की जान ली थी. आज उसकी बेटी ने इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया है. बताया जा रहा है कि आतंकी बुरहान वानी ने पिछले साल 27 जनवरी को आर्मी के एक टुकड़ी पर हमला किया था. इस हमले में आर्मी के एक अफसर कर्नल एम एन राय […]
नयी दिल्ली : बुरहान वानी ने जिस अफसर की जान ली थी. आज उसकी बेटी ने इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया है. बताया जा रहा है कि आतंकी बुरहान वानी ने पिछले साल 27 जनवरी को आर्मी के एक टुकड़ी पर हमला किया था. इस हमले में आर्मी के एक अफसर कर्नल एम एन राय शहीद हो गये थे. सोशल मीडिया पर उनकी बेटी की तसवीर अपने पिता को श्रद्धांजलि देते वायरल हो गया है.
आतंकियों ने 27 जनवरी को श्रीनगर में उस वक्त आर्मी पर हमला कर दिया जब कर्नल एम एन राय के नेतृत्व में आतंकी ठिकाने पर छापा मारने जा रहे थे . शुरुआत में एम एन राय ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने बाहर निकलकर फायरिंग शुरू की. कर्नल एम एन राय इस हमले में शहीद हो गये थे.