देश के 11 प्रतिशत हिस्सों में हुई कम बारिश, 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका

नयी दिल्ली/नासिक : मध्य प्रदेश और असम में भारी बारिश के बाद अब मॉनसून उत्तरी महाराष्ट्र में मेहरबान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के 11 प्रतिशत हिस्सों में अबतक कम बारिश हुई है जबकि 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. नासिक जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 8:25 AM

नयी दिल्ली/नासिक : मध्य प्रदेश और असम में भारी बारिश के बाद अब मॉनसून उत्तरी महाराष्ट्र में मेहरबान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के 11 प्रतिशत हिस्सों में अबतक कम बारिश हुई है जबकि 14 राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. नासिक जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. यहां अब तक 1899 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. भारी बारिश के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

नासिक से होकर बहनेवाली गोदावरी नदी पूरे उफान पर है और इसके किनारे पर बने कई मंदिर बाढ़ के पानी में डूब गये हैं. वहीं, उत्तरी महाराष्ट्र के नंदूरबार स्थित पचोरा बाड़ी गांव में एक मकान गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी. इस इलाके में पिछले 24 घंटे में 390 मिमी बारिश हुई है. बारिश से कुल 179 मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 100 मवेशी बाढ़ में बह गये. सूरत-नंदुरबार यात्री ट्रेन बेपटरी इधर, नंदुरबार जिले के समीप पटरियों के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण सूरत-नंदुरबार यात्री ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

असम : बाढ़ से जनजीवन बेहाल

असम में बाढ़ के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं. ब्रह्मपुत्र नदी का पानी मोरीगांव जिले में स्थित पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के करीब 60 फीसदी हिस्से में भर गया है. असम के लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, बरपेटा और जोरहाट जिलों में बाढ़ के कारण 1.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

मध्य प्रदेश में अब तक 22 लोग मरे

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25 हजार से ज्यादा घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे सिहोर, उज्जैन, विदिशा, मंदसौर जिलों में तीन लाख से ज्यादा लोग बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version