शिवसेना का तंज- महबूबा को कश्मीर की कमान देना भाजपा की गलती तो नहीं?
मुंबई : कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जारी हिंसा और तनाव को देखते हुए शिवसेना ने अपने सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इस मामले को लेकर एक लेख लिखा है. लेख में पार्टी ने कहा है कि ‘कश्मीर की […]
मुंबई : कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से जारी हिंसा और तनाव को देखते हुए शिवसेना ने अपने सहयोगी दल भाजपा पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इस मामले को लेकर एक लेख लिखा है. लेख में पार्टी ने कहा है कि ‘कश्मीर की वर्तमान स्थिति राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए धोखा की तरह है, महबूबा मुफ्ती के हाथों में कश्मीर घाटी की कमान देकर भाजपा ने गलती तो नहीं की?’
सामना में लिखा गया है कि हाल के दिनों की घटनाओं को देखकर लग रहा है कि कश्मीर का सवाल पहले की तुलना में और भी ज्यादा उलझ सा गया है. महबूबा मुफ्ती नाम मात्र का केवल शांति पाठ कर रहीं हैं, फिर भी बुरहान वानी के बारे में उनकी निश्चित भूमिका क्या है, यह जानना आवश्यक है.
कश्मीर मामले को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर भी हमला किया और कहा कि कहीं भाजपा ने महबूबा के हाथ कश्मीर घाटी की कमान देकर गलती तो नहीं की है? सामना में पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा गया है कि इसके पहले अफजल गुरु को कश्मीर का स्वतंत्रता सेनानी या क्रांतिकारी मानने की वकालत भी महबूबा ने ही की थी. उनके इस इतिहास देखकर कश्मीर के हालात के बारे में चिंता लगा रहता है.
सामना में लिखा गया है कि कश्मीर में जो हिंसा की आग लगी है, इसकी आंच देश के अन्य राज्यों में भी दिख सकती है. जो चल रहा है वह काफी भयंकर है. गृहमंत्री को तत्काल पीएम मोदी को सारी जानकारी देनी चाहिए और इसका समाधान निकालना चाहिए.