करुणानिधि ने नागेश्वर राव के निधन पर शोक व्यक्त किया

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव के निधन पर आज शोक व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि राव उनके पुराने मित्र थे और तमिल अभिनेता शिवाजी गणोशन की तरह ही इस तेलुगु अभिनेता ने भी रुपहले पर्दे पर लोकप्रिय होने से पहले रंगमंच के कलाकार के रुप में अपने करियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 1:33 PM

चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागेश्वर राव के निधन पर आज शोक व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि राव उनके पुराने मित्र थे और तमिल अभिनेता शिवाजी गणोशन की तरह ही इस तेलुगु अभिनेता ने भी रुपहले पर्दे पर लोकप्रिय होने से पहले रंगमंच के कलाकार के रुप में अपने करियर की शुरुआत की थी और महिलाओं के किरदार निभाए थे.

करुणानिधि ने एक बयान में कहा कि जब एमजी रामचंद्रन और गणोशन तमिल सिनेमा पर राज कर रहे थे तब तेलुगु सिनेमा के एक और दिग्गज एनटी रामाराव और नागेश्वर राव को तेलुगु सिनेमा के ‘‘जुड़वां-नायकों’’ की संज्ञा दी गयी थी.द्रमुक अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं उनके बेटे नागाजरुन, परिवार के लोगों और तेलुगु फिल्म उद्योग के मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं.’’ अपने प्रशंसकों में एएनआर के नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर राव का बुधवार को हैदराबाद में निधन हो गया. उनकी उम्र 91 साल थी और वह कैंसर से लड़ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version