भटकल के वकील का दावा डॉन पुजारी ने दी धमकी
नयी दिल्ली: इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल के खिलाफ आतंकवादी हमले से संबंधित विभिन्न मामलों में यहां की अदालतों में पेश हो रहे एक वकील ने दावा किया है कि उन्हें माफिया सरगना रवि पुजारी ने धमकी दी है कि वह आतंकवादी का प्रतिनिधित्व नहीं करे. भटकल और उसके करीबी सहायक असदुल्ला अख्तर […]
नयी दिल्ली: इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल के खिलाफ आतंकवादी हमले से संबंधित विभिन्न मामलों में यहां की अदालतों में पेश हो रहे एक वकील ने दावा किया है कि उन्हें माफिया सरगना रवि पुजारी ने धमकी दी है कि वह आतंकवादी का प्रतिनिधित्व नहीं करे.
भटकल और उसके करीबी सहायक असदुल्ला अख्तर का यहां अदालतों में प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता एम एस खान ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पुजारी से कथित खतरे के संबंध में पत्र लिखा है.
मुख्य न्यायाधीश को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी तरह के अपराध के आरोपी का बचाव करना पाप नहीं है. यह वकील के साथ-साथ आरोपी को उपलब्ध अधिकार है और इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ हतोत्साहित करने वाली हैं बल्कि यह न्याय प्रदान करने की प्रक्रिया में सीधा हस्तक्षेप है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ अपना कानूनी पेशा अपना रहा हूं.’’ पत्र में अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश को मुद्दे पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.