चिंदबरम ने कहा,मोदी के अतीत को भूलाया नहीं जा सकता
दावोस: वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आज यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का पिछला रेकार्ड बहुत ‘‘बहुत संदिग्ध’’ और ‘‘बहुत विवादित’’ रहा है जिसे आसानी से भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि हमारा पिछला रेकार्ड भूल जाएं. सभी को अधिकार है कि वह एक […]
दावोस: वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आज यहां कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का पिछला रेकार्ड बहुत ‘‘बहुत संदिग्ध’’ और ‘‘बहुत विवादित’’ रहा है जिसे आसानी से भूलाया नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि हमारा पिछला रेकार्ड भूल जाएं. सभी को अधिकार है कि वह एक उम्मीदवार को उसके पिछले रेकार्ड और उसके द्वारा किए जा रहे वादों के आधार पर परखे. उनका पिछला रेकार्ड बहुत संदिग्ध, बहुत विवादित रहा है.’’ मंत्री ने कहा कि यदि विपक्षी दल होने के नाते भाजपा को सत्तारुढ़ गठबंधन की अलोचना करने का अधिकार है तो कांग्रेस के पास भी मोदी की अलोचना करने का हक है. गोधरा कांड के बाद 2002 में हुए दंगों में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका को लेकर कांग्रेस लगातार उनपर हमले करती रही है.
चिदंबरम ने समाचार चैनल ‘ईटी नाउ’ से कहा, ‘‘इसलिए हम उनके अतीत की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करेंगे और जब वह अपनी नीतियों की घोषणा करेंगे उनकी आलोचना भी करेंगे. अभी तक मैंने मोदी या भाजपा की ओर से नीतियों की घोषणा नहीं सुनी है.’’ चिदंबरम से पूछा गया था कि क्या 2014 का आम चुनाव मोदी के अतीत के बारे में होगा या फिर उनके विकास के एजेंडे पर आधारित होगा.