कांग्रेस ने शिंदे का बचाव किया कहा, ‘नासमझ’ हैं केजरीवाल
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की ओर से दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर शिंदे का बचाव करते हुए आज कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज को लेकर ‘नासमझ’ हैं. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज संवाददाताओं […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की ओर से दिए गए विवादास्पद बयान को लेकर शिंदे का बचाव करते हुए आज कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज को लेकर ‘नासमझ’ हैं.
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर आप शिंदे की ओर से इस्तेमाल किए गए स्थानीय शब्द ‘येड़ा’(मराठी) पर गौर करेंगे तो इसका हिंदी में मतलब ‘बावला’ होता है यानी इसका अर्थ ‘नासमझ’ हुआ.’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री इस बात का उल्लेख कर रहे थे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास ‘कानून और संविधान तथा शासन की जिम्मेदारी को लेकर उचित ज्ञान का अभाव है. ’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘गृह मंत्री के कथन का कोई दूसरा मतलब निकालना उनके साथ ज्यादती होगी. जब आम आदमी पार्टी के नेता गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोल रहे थे तब उन्होंने अपने से 25 साल छोटे केजरीवाल को ‘श्री’ और ‘जी’ कहकर संबोधित किया.’’