कश्‍मीर हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की 70 बंदूकें छीनी, ‘‘जुम्मे की नमाज”” के पहले सुरक्षा कड़ी की गई

नयी दिल्ली : आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कल जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी जिसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों से छिने गए राइफल का उपयोग कल अलगाववादी हिंसा फैलाने में कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार भीड़ ने कुलगाम के पोरा में दमहल हनजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 8:19 AM

नयी दिल्ली : आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कल जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी जिसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों से छिने गए राइफल का उपयोग कल अलगाववादी हिंसा फैलाने में कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार भीड़ ने कुलगाम के पोरा में दमहल हनजी से दो दिन पहले ही 70 अर्द्ध स्वचालित और स्वचालित हथियारों को छिना है जिससे यहां खतरा बना हुआ है. खबर है कि कल भी त्राल इलाके में एक थाने पर हमला कर पुलिस के हथियार को छिनने की कोशि श की गई हालांकि ऐसा करने में हमलावर कामयाब नहीं हो सके. हमलावरों के हाथ मैगजीन लगा जो वे अपने साथ ले गए.

खबर है कि बुरहान वानी की मौत के बाद आतंकी चालाकी के साथ कश्मीर घाटी में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, आतंकी पथराव करने वाले लोगों की आड़ में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक रहे हैं जिसके बाद अपने बचाव में सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ रही है. उल्लेखनीय है कि वानी की मौत के बाद 5 दिन में 500 से ज्यादा बार झड़पें हो चुकी है जिसमें 33 लोगों जान जा चुकी है और 1400 से ज्यादा लोग घायल हैं.

इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार का इस बात पर साफ स्टैंड है कि बुरहान वानी जैसे आतंकी को मारना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बडी सफलता के तौर पर देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वानी जैसे आतंकी को घाटी का हीरो न बनाया जाए. पीएम मोदी ने कल की बैठक में कहा कि वानी ने हिंसा से किस तरह अशांति फैलाई थी इस बारे में सभी को पता होना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूरी कार्रवाई में निर्दोष लोगों को असुविधा न हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए.

आपको बता दें कि कश्मीर में मंगलवार को भी जारी छिटपुट हिंसा में एक और व्यक्ति की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढकर 33 हो गयी जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की एवं इस आस के साथ शांति की अपील की कि किसी निर्दोष व्यक्ति को असुविधा या कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में करीब दो दर्जन स्थानों पर भीड की हिंसा और आगजनी में पांच लोग घायल हो गए जबकि कई पुलिस ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए.प्रवक्ता ने स्थिति को नियंत्रण में बताया.

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अभिभावकों से अपने बच्चों को ऐसे हिंसक प्रदर्शन में जाने से रोकने की अपील की और कहा कि इनसे दुर्भाग्यपूर्ण मौतें होती हैं. टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि असामाजिक तत्व आम लोगों केा गुमराह करने में लगे हैं जिससे लोग हिंसा में उतर जाते हैं और फिर सुरक्षाबल उन पर प्रतिक्रिया करती है.

Next Article

Exit mobile version