दिल्ली के अरुणाचल भवन में नाबाम तुकी ने सीएम का कार्यभार संभाला
नयी दिल्ली :नाबाम तुकी ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार दिल्ली के अरुणाचल भवन में संभाल लिया है. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह असंवैधानिक बताते हुए वहां कांग्रेस के शासन को पुन: बहाल करने का आदेश सुनाया था.सुप्रीमकोर्ट नेनबामतुकी […]
नयी दिल्ली :नाबाम तुकी ने अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार दिल्ली के अरुणाचल भवन में संभाल लिया है. गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह असंवैधानिक बताते हुए वहां कांग्रेस के शासन को पुन: बहाल करने का आदेश सुनाया था.सुप्रीमकोर्ट नेनबामतुकी के नेतृत्व वालीसरकारकोबहालकरने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसलाकेंद्रकी नरेंद्र मोदी सरकार के लिएदूसराबड़ाझटकाहै, जिसनेराज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया था. इससे पहले उत्तराखंड में भी अदालती आदेश पर कांग्रेस की हरीश रावत सरकार बहाल की गयी थी.
अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने के केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश को कांग्रेस पार्टी नेसुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने फैसला सुनाया और राज्यपाल के फैसले को गलत बताया और कहा कि यह फैसला संविधान के अनुकूल नहीं था.संविधानपीठनेअपनेफैसले में कहा किहमघड़ी की सूई को पीछे ले जायेंगे. अरुणाचल प्रदेश में अब 15 दिसंबर 2015 की पहले वाली स्थिति पुन: बहाल होगी, जब वहां नबाम तुकी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी. सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला भाजपा के लिए भी एक नैतिक हार की तरह है, क्योंकि अरुणाचल व उत्तराखंड में उसकी अगुवाई में ही कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आयी थीं. अरुणाचल में कांग्रेस में हुए अंदरूनी विद्रोह में भाजपा के समर्थन से कांग्रेस के बागी कलिखो पुल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
#FLASH Discretionary powers of Governor: SC quashes all orders given by Arunachal Pradesh Governor.
— ANI (@ANI) July 13, 2016
Flash: Supreme Court quashes order by Arunachal Governor, says restore status quo as of Dec 15, 2015 in Arunachal Pradesh
— ANI (@ANI) July 13, 2016
SC quashed direction of Arunachal Guv pursuing to which Assembly was convened on 16th &17th: Vivek Tankha, Advocate pic.twitter.com/cnGTwI7Psx
— ANI (@ANI) July 13, 2016