”घड़ी की सुइयां हुई वापस”: तुकी ने कहा- न्याय के मंदिर में हमारी जीत हुई

इटानगर : उच्चतम न्यायालय ने भाजपा एवं केंद्र को आज बडा झटका दिया तथा विधानसभा सत्र को एक महीने पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को ‘‘असंवैधानिक’ बताते हुए खारिज कर दिया और अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली का आज आदेश दिया. यह पहली बार है जब सुप्रीम कोर्ट ने पुरानी सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 1:12 PM

इटानगर : उच्चतम न्यायालय ने भाजपा एवं केंद्र को आज बडा झटका दिया तथा विधानसभा सत्र को एक महीने पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को ‘‘असंवैधानिक’ बताते हुए खारिज कर दिया और अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली का आज आदेश दिया. यह पहली बार है जब सुप्रीम कोर्ट ने पुरानी सरकार को वापस लाने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम घड़ी की सुइयां वापस कर सकते हैं.

नबाम तुकी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार ने फैसले पर खुशी जाहिर कह है. तुकी ने कहा कि न्याय के मंदिर में हमारी जीत हुई है. यह पूछे जाने पर कि विधायकों की शिकायत थी कि राहुल गांधी मुलाकात का वक्त नहीं देते जिससे वे अलग थलग महसूस करते हैं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता के नेता हैं और वह उनसे भी मिले थे. उन्होंने गलत बयानी की है.

न्यायालय के आदेश ने नाबाम तुकी की बर्खास्त कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी का रास्ता साफ कर दिया है और विधानसभा के छठे सत्र की कार्यवाही को 14 जनवरी 2016 से एक महीने पूर्व 16 से 18 दिसंबर 2015 को बुलाए जाने से संबंधित राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा के निर्देश को दरकिनार कर दिया. न्यायमूर्ति जे एस खेहर की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ ने सर्वसम्मति से लिए गए अपने ऐतिहासिक फैसले में आदेश दिया कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में 15 दिसंबर, 2015 की यथास्थिति कायम रखी जाए.

Next Article

Exit mobile version