13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईकोर्ट ने केजरीवाल से पूछा, डिक्शनरी में ‘‘ठुल्ला”” नहीं है, इसका मतलब क्‍या है

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें आपराधिक मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस के खिलाफ उनकी कथित ‘‘ठुल्ला’ टिप्पणी के लिए समन किया जाना था. उनके खिलाफ एक हवलदार ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने उनसे […]

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें आपराधिक मानहानि के मामले में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस के खिलाफ उनकी कथित ‘‘ठुल्ला’ टिप्पणी के लिए समन किया जाना था. उनके खिलाफ एक हवलदार ने शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही उच्च न्यायालय ने उनसे ‘‘ठुल्ला’ शब्द का मतलब भी बताने को कहा है.

निचली अदालत ने प्रथमदृष्टया केजरीवाल को दोषी पाया था और उन्हें 14 जुलाई को पेश होने के लिए समन भेजा था. केजरीवाल ने समन पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिस पर न्यायाधीश मुक्ता गुप्ता ने उन्हें राहत देते 21 अगस्त तक पेशी से छूट दे दी है.

अदालत ने कहा है, ‘‘याचिकाकर्ता (केजरीवाल) को अगली तारीख (21 अगस्त) तक निचली अदालत में पेश होने से छूट दी जाती है.’ अदालत ने आगे कहा, ‘‘लेकिन आपको (केजरीवाल) आपके द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए उस शब्द का मतलब बताकर अदालत को संतुष्ट करना होगा. इसके लिए तैयार रहिएगा.’ केजरीवाल ने जिस हिंदी शब्द का इस्तेमाल किया था वह डिक्शनरी में मौजूद नहीं है.

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आपने शब्द का इस्तेमाल किया है इसलिए आप उसका मतलब भी जानते होंगे. मैंने तो यह शब्द कहीं भी नहीं देखा.’ अदालत ने शिकायतकर्ता हवलदार अजय कुमार तनेजा को भी नोटिस जारी किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री की याचिका पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी है.

अदालत का आदेश और टिप्पणी उस याचिका की सुनवाई के वक्त आए हैं जिसमें केजरीवाल ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक लगाने और आदेश को रद्द करने की मांग की थी जिसमें उन्हें मामले के आरोपी के तौर पर समन किया जाना था.

केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील एन हरिहरन ने कहा है कि ‘‘ठुल्ला’ शब्द सभी पुलिसकर्मियों के लिए नहीं बल्कि उन पुलिसवालों के लिए इस्तेमाल किया गया था जो गलत गतिविधियों में लिप्त हैं. लाजपत नगर पुलिस थाने में तैनात हवलदार तनेजा ने दावा किया था कि केजरीवाल द्वारा इस शब्द का इस्तेमाल करने से दिल्ली पुलिस का सदस्य होने के नाते उनकी भी मानहानि हुई है.

23 जुलाई, 2015 को दर्ज शिकायत में तनेजा ने कहा था कि केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल पर पुलिसकर्मियों के लिए ‘‘अपमानजनक’ शब्द का इस्तेमाल किया था. दरअसल केजरीवाल आप सरकार के समक्ष खड़े उन ‘‘अवरोधों’ की बात कर रहे थे जो भ्रष्टाचार निरोधी ब्रांच को ठीक से काम नहीं करने दे रहे.

शिकायत में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति अगर दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए ‘ठुल्ला’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करेंगे तो आम जनता तो दिल्ली में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर देने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान ही नहीं करेगी.’

हवलदार ने पहले दावा किया था कि उन्होंने केजरवाल से बात करने के लिए उनके दफ्तर, घर और हैल्पलाइन नंबर पर भी फोन लगाया था लेकिन वहां से उन्हें ‘‘सकारात्मक जवाब’ नहीं मिला. उनकी शिकायत में कहा गया है, ‘‘दिल्ली पुलिस के प्रति केजरीवाल के इस रवैये से शिकायतकर्ता को मानसिक रुप से आघात पहुंचा और बहुत पीड़ा हुई. इस वजह से वे अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाए और बहुत विचलित हो गए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें