10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर हिंसा: जम्मू कश्मीर सरकार ने नेत्र सर्जनों की सेवाएं मांगी

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सरकार ने घाटी में पिछले पांच दिनों से चल रही हिंसा के दौरान चोटिल होने के बाद अपनी आंखों की रोशनी गंवाने का खतरा झेल रहे दर्जनों युवकों के उपचार के लिए नेत्र सर्जनों की सेवाएं मांगी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के दौरान घायल […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर सरकार ने घाटी में पिछले पांच दिनों से चल रही हिंसा के दौरान चोटिल होने के बाद अपनी आंखों की रोशनी गंवाने का खतरा झेल रहे दर्जनों युवकों के उपचार के लिए नेत्र सर्जनों की सेवाएं मांगी है.

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति के दौरान घायल हुए लोगों की देखभाल के लिए नई दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से सर्जनों के विशेष दल को कश्मीर लाया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से बात की और उनसे अनुरोध किया कि रेटिना सर्जनों समेत विशेषज्ञों के एक दल को कश्मीर भेजा जाए ताकि आंखों संबंधी चोट से ग्रस्त लोगों का इलाज किया जा सके.
प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि ये विशेषज्ञ डॉक्टर आज यहां पहुंचेंगे और तत्काल काम पर लग जाएंगे।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर सरकार किसी घायल व्यक्ति को जरुरत पडने पर राज्य से बाहर भेजने की भी व्यवस्था कर रही है.
बीते शुक्रवार को एक मुठभेड में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हुए संघषोंर् में सुरक्षा बलों की ओर चलाई गयी रबर की गोलियों से आंखों के चोटिल होने के 100 से अधिक मामले अकेले एसएमएचएस अस्पताल में आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें