सूडान से भारतीयों को निकालने की तैयारी शुरू, दो सैन्य विमान भेजे गये
नयी दिल्ली: भारत कल युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान के शहर जूबा दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान भेजेगा ताकि वहां फंसे 300 से अधिक भारतीयों को निकाला जा सके. इस अभियान का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह करेंगे.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल ने एक बार जिम्मेदारी ली है. दो […]
नयी दिल्ली: भारत कल युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान के शहर जूबा दो सी-17 सैन्य परिवहन विमान भेजेगा ताकि वहां फंसे 300 से अधिक भारतीयों को निकाला जा सके. इस अभियान का नेतृत्व विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह करेंगे.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल ने एक बार जिम्मेदारी ली है. दो सी-17 विमान कल जूबा जा रहे हैं. जनरल वी के सिंह दक्षिण सूडान से लोगों को निकालने के अभियान का नेतृत्व करेंगे.’ सिंह ने संघर्ष प्रभावित यमन से गत वर्ष करीब चार हजार भारतीयों को निकालने के अभियान की निगरानी की थी.उधर सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने की जानकारी दी. उन्होंने इस ऑपरेशन को " संकटमोचन " नाम दिया है.
Thanks to my colleague @manoharparrikar and my best wishes to the brave Indian Airforce who are carrying out OP #SankatMochan./4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 13, 2016
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राहत उडान के कल सुबह जूबा पहुंचने की उम्मीद है. इसमें कहा गया है कि वैध भारतीय यात्रा दस्तावेज वाले भारतीय नागरिकों को ही विमान में सवार होने दिया जाएगा और वे अपने साथ अधिकतम पांच किलोग्राम ‘केबिन लगेज’ ला सकते हैं.इसमें कहा गया कि महिलाओं एवं बच्चों को प्राथमिकता से जगह दी जाएगी. सिंह के अलावा सचिव (आर्थिक संबंध) अमर सिन्हा भी जूबा जाएंगे.