नयी दिल्ली: टीवी एंकर अमृता राय से शादी के बाद चर्चा में आये कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक ट्वीट कर अपने विरोधियों को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि पत्नी अमृता ने उनकी पारिवारिक और अर्जित सम्पत्ति उनके पुत्र जयवर्धन के हक में त्याग दिया है.
दरअसल दिग्विजय से दूसरी शादी के बाद अमृता राय को लेकर कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही थी. कई लोगों ने तो उन्हें (अमृता राय) संपत्ति के लालच में दिग्विजय सिंह से शादी करने की बात भी कही थी. अमृता और दिग्विजय ने वर्ष 2015 में शादी की थी.
दिग्विजन ने ट्वीट कर लिखा,’ मेरी पत्नी अमृता राय ने मेरी पारिवारिक और अर्जित सम्पत्ति में अपना सम्पूर्ण अधिकार मेरे पुत्र जयवर्धन के हक़ में त्याग दिया. जो कहा सो किया!’
मेरी पत्नि अमृता राय ने मेरी पारिवारिक और अर्जित सम्पत्ति में अपना सम्पूर्ण अधिकार मेरे पुत्र जयवर्धन के हक़ में त्याग दिया। जो कहा सो किया!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2016
अमृता ने दिग्विजय सिंह से शादी की घोषणा अपने फेसबुक पर की थी. उन्होंने एक भावुक मैसेज लिखा था,’ मैंने दिग्विजय सिंह से प्यार के कारण शादी की है. मैंने उनसे अनुरोध किया था कि वो अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे और बेटियों के नाम कर दें. मैं एक सम्मानजनक प्रोफेशनल करियर और एक नये सफर में बस उनका साथ चाहती हूं.’
उन्होंने यह भी लिखा था कि, ‘मैं अपने और अपने प्यार (दिग्विजय) के लिए काम के साथ आगे बढ़ती गयी. अमृता ने आगे लिखा था कि मैं जानती हूं कि हम दोनों के बीच उम्र के अंतर पर सवाल उठाया गया है और उठाया भी जाएगा, लेकिन मैं अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हूं और मुझे पता है कि मेरे लिए क्या अच्छा है.’