समय से दो दिन पहले पूरे देश में पहुंचा मानसून

नयी दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मानसून कच्छ और पश्चिम राजस्थान की अंतिम सीमाओं पर पहुंचने के बाद अपनी सामान्य तारीख से दो दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश में अबतक सामान्य से चार फीसदी अधिक वर्षा हुई है. देश के सभी उपक्षेत्रों में अच्छी वर्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 3:54 PM

नयी दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मानसून कच्छ और पश्चिम राजस्थान की अंतिम सीमाओं पर पहुंचने के बाद अपनी सामान्य तारीख से दो दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश में अबतक सामान्य से चार फीसदी अधिक वर्षा हुई है. देश के सभी उपक्षेत्रों में अच्छी वर्षा हो रही है. हालांकि पूर्वोत्तर और पूर्वी हिस्सा उसका अपवाद है जहां 23 फीसदी कम वर्षा हुई है.

आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून बाकी हिस्सों-उत्तर अरब सागर, कच्छ और पश्चिम राजस्थान में भी पहुंच गया है. इस प्रकार, वह 13 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच गया। ‘ मानसून अपनी सामान्य तारीख से सात दिन बाद आठ जून को केरल पहुंचा था जो देश में वर्षा के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. मध्य जून में उसकी गति कारवाड के समीप काफी घट गयी.

लेकिन बाद में उसने तेजी पकडी. यह सामान्यत: 15 जुलाई तक कच्छ और पश्चिम राजस्थान की अंतिम सीमाओं तक पहुंचता है. यह पूरे देश में मानसून के पहुंच जाने का प्रतीक है. आईएमडी ने इस सीजन में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान लगाया है.

Next Article

Exit mobile version