उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को शीला दीक्षित का सहारा, मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस ने अपनी टीम का एलान किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरावरिष्ठ कांग्रेस नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्रीश्रीमती शीला दीक्षित होंगी.शीला कांग्रेस की ओर से यूपी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी.जबकि सांसदसंजय सिंह को प्रचार समिति की जिम्मेदारी दी गयी […]
नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस ने अपनी टीम का एलान किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का चेहरावरिष्ठ कांग्रेस नेता व दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्रीश्रीमती शीला दीक्षित होंगी.शीला कांग्रेस की ओर से यूपी में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी.जबकि सांसदसंजय सिंह को प्रचार समिति की जिम्मेदारी दी गयी है. दो अहम पदों पर एक ब्राह्मण व एक ठाकुर को जिम्मेदारी देकर कांग्रेस ने भाजपा से रणनीतिक बढ़त हासिल करने की कोशिश की है. इनके नामों की घोषणा कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी व गुलाम नबी आजाद ने की है.मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की घोषणा के बाद शीला दीक्षित ने कांग्रेस नेतृत्व को खुद पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि हम पूरी ऊर्जा से चुनाव लड़ेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे.
इस मौके पर पत्रकारों ने शीला पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर भी सवाल पूछे, गुलाम नबी आजाद ने कहा, ऐसे बहुत से नेता हैं जिन पर कई आरोप हैं. भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों पर भी आरोप हैं लेकिन वह साबित नहीं हुआ है. शीला दीक्षित का एक शानदार अनुभव रहा है. उन्होने जो काम किया है वो बहुत अच्छा है.