महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मिले 8,296 कोरोना संक्रमित, 179 लोगों की हुई मौत, 6026 लोग ठीक होकर घर लौटे
Maharashtra, Death from corona, Corona infection in maharashtra : मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 8,296 दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 179 मौतें हुई हैं.
मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों और मौतों गिरावट दर्ज की गयी है. शनिवार को राज्य में कोरोना के 8,296 दैनिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 179 मौतें हुई हैं.
Maharashtra reports 8,296 new cases, 6,026 recoveries, and 179 deaths in the last 24 hours.
Total cases 61,49,264
Total recoveries 59,06,466
Death toll 1,25,528Active cases 1,14,000 pic.twitter.com/Tcac7YUz6A
— ANI (@ANI) July 10, 2021
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6026 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे. इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 96.05 फीसदी हो गयी है. मालूम हो कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 59,06,466 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 61 लाख 49 हजार 264 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 179 लोगों की मृत्यु होने से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर एक लाख 25 हजार 528 हो गयी है. राज्य में मृत्यु दर 2.04 फीसदी है.
हालांकि, महाराष्ट्र में अब भी कोरोना संक्रमण के कुल एक लाख 14 हजार सक्रिय मामले हैं. इनमें वर्तमान में पांच लाख 85 हजार 580 लोग होम कोरेंटिन हैं. जबकि, चार हजार 737 लोग संस्थागत कोरेंटिन सेंटरों में भर्ती हैं.
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले पुणे में 18237, ठाणे में 16598, कोल्हापुर में 13806, मुंबई में 11558 और सांगली में 11465 हैं. जबकि, सबसे कम कोरोना संक्रमण के मामले यवतमाल में मात्र 20 हैं. वहीं, दूसरे प्रदेशों के 26 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.