23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखलाक के परिवार पर चलेगा गौ हत्या का केस

नयी दिल्ली : दादारी में भीड़ के हमले के कारण जान गंवा चुके अखलाक के परिवार पर गोहत्या का मामला दर्ज होगा. ग्रेटर नोएडा कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दे दिये हैं. इस मामले पर पिछले तीन महीनों से लगातार सुनवाई जारी थी कोर्ट ने इस मामले की सुनावाई के बाद अब यह फैसला […]

नयी दिल्ली : दादारी में भीड़ के हमले के कारण जान गंवा चुके अखलाक के परिवार पर गोहत्या का मामला दर्ज होगा. ग्रेटर नोएडा कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दे दिये हैं. इस मामले पर पिछले तीन महीनों से लगातार सुनवाई जारी थी कोर्ट ने इस मामले की सुनावाई के बाद अब यह फैसला दिया है . कोर्ट ने जारचा थाने को आदेश दिए हैं कि मामला दर्ज करके जांच रिपोर्ट अदालत में जमा कराए.

मथुरा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में अखलाक के घर से मिले मांस का टेस्ट किया गया था. जिसमें यह खुलासा हुआ कि यह गौ मांस है. इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर अखलाक के परिवार पर गौ हत्या का मामला दर्ज कराने की याचिका दायर की गयी थी. अखालक के घर मिले मांस को लेकर बहुत बवाल मचा था. पहली जांच रिपोर्ट में इसे गौ मांस मानने से इनकार कर दिया गया था. इस रिपोर्ट में इसे बकरे का मांस बताया गया था.
कानूनी जानकारों की मानें तो अखलाक के परिवार पर चल रहे इस मामले का कोई असर अखलाक के हत्यारों के आरोपियों पर नहीं पड़ेगा. इस मामले में 19 लोगों पर हत्या का मुकदमा चल रहा है. ध्यान रहे कि दिल्ली से सटे दादरी के बिसहेड़ा गांव में इसी साल भीड़ ने अखलाक के घर में घुस कर गौमांस के शक में पीट पीट कर हत्या कर दी. जबकि उनका 22 साल का बेटा दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें