वेंकैया ने कहा,कांग्रेस की ‘खून चूसने’ वाली नीतियों से गरीबों को नुकसान
हैदराबाद: भाजपा की आर्थिक नीतियों पर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मीडिया में आयी टिप्पणी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडु ने आरोप लगाया कि संप्रग की ‘‘खून चूसने’’ वाली नीतियों के कारण गरीब और गरीब हो गया है. नायडु ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्तमंत्री द्वारा विदेशी धरती पर विपक्षी पार्टी की […]
हैदराबाद: भाजपा की आर्थिक नीतियों पर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की मीडिया में आयी टिप्पणी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडु ने आरोप लगाया कि संप्रग की ‘‘खून चूसने’’ वाली नीतियों के कारण गरीब और गरीब हो गया है.
नायडु ने एक बयान में कहा, ‘‘वित्तमंत्री द्वारा विदेशी धरती पर विपक्षी पार्टी की आलोचना किया जाना और वह भी तथ्यों के विपरीत बहुत निंदनीय बात है. देश को पीछे ढकेलने का काम कांग्रेस की ‘‘खून चूसने’’ वाले आर्थिक मॉडल ने किया है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीमान वित्त मंत्री, मैं आपको याद दिला दूं कि स्वतंत्रता के बाद आपकी पार्टी ने देश पर सबसे ज्यादा समय तक शासन किया है. आपकी खून चूसने वाली नीतियों के कारण ही गरीब और गरीब हो गए हैं और अमीर और ज्यादा अमीर.’’