जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार: केजरीवाल
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार है और मुख्यमंत्री कार्यालय भी इसके दायरे में होगा. इसे अगले सप्ताह की शुरुआत में कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा. केजरीवाल ने विधयेक तैयार करने वाली समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय जन लोकपाल […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार है और मुख्यमंत्री कार्यालय भी इसके दायरे में होगा. इसे अगले सप्ताह की शुरुआत में कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा.
केजरीवाल ने विधयेक तैयार करने वाली समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कार्यालय जन लोकपाल विधेयक के दायरे में होगा.’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधेयक के अंतिम रुप को लेकर बातचीत की गई.
उन्होंने कहा कि विधेयक लगभग तैयार है और अगले कुछ दिनों में इससे जुड़ा कार्य संपन्न हो जाएगा. अधिकारी ने कहा, ‘‘अगले सप्ताह की शुरुआत में होने वाली कैबिनेट की बैठक में विधेयक को अनुमति के लिए रखा जाएगा.’’