एबे शिंजो गणतंत्र दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि, पीएम से करेंगे बातचीत
नयी दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचेंगे. वह गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होने के साथ भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक शिखर बैठक में शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय में जापान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव गौतम बम्बावले ने […]
नयी दिल्ली: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे तीन दिन के आधिकारिक दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचेंगे. वह गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होने के साथ भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्षिक शिखर बैठक में शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय में जापान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव गौतम बम्बावले ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में अफगानिस्तान, संयुक्त राष्ट्र सुधार और आर्थिक संबंध महत्वपूर्ण बिंदु होंगे. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में एबे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस दौरान भारत के सैन्य, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं का प्रदर्शन किया जाएगा.
विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच होने वाली यह बातचीत ‘भारत-जापान रणनीतिक एवं वैश्विक साङोदारी संवाद’ में योगदान देगी. एबे के इस भारत प्रवास के दौरान किसी बड़े समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना नहीं है.जापान के सम्राट और उनकी पत्नी ने भी दो महीने पहले भारत दौरा किया था. एबे ने दिसंबर, 2012 में दूसरी बार जापान के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था. इसके बाद से भारत और जापान के बीच रिश्ते आगे की दिशा में बढ़े हैं.