‘‘बहुत जल्द’’ गठबंधन को अंतिम रुप देगी कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने जल्द ही कुछ अहम फैसलों का संकेत देते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी गठबंधन तैयार कर लिए जाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातें करते हुए गठबंधन पर अपनी टिप्पणियों का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी की अध्यक्षता वाली समिति को इस […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने जल्द ही कुछ अहम फैसलों का संकेत देते हुए कहा कि बहुत जल्द सभी गठबंधन तैयार कर लिए जाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातें करते हुए गठबंधन पर अपनी टिप्पणियों का खुलासा नहीं किया. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी की अध्यक्षता वाली समिति को इस मुद्दे पर फैसला करना है.
बिहार में लालू प्रसाद की राजद और रामविलास पासवान की लोजपा कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती है जबकि उत्तर प्रदेश में पार्टीजन का एक हिस्सा मायावती की बसपा के साथ चुनावी तालमेल करने पर जोर दे रहा है. मायावती ने पिछले हफ्ते अपने जन्मदिन भाषण में किसी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि बसपा इस साल अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में चेन्नई में द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से मुलाकात की थी. करुणानिधि से आजाद की यह मुलाकात द्रमुक के साथ कांग्रेस के गठबंधन की बहाली की चर्चा के बीच हुई. उल्लेखनीय है कि एक साल पहले तक द्रमुक कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का एक हिस्सा रह चुका है.