नीस आतंकी हमला: फ्रांस की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है भारत

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस के नीस में ट्रक से कुचलकर किए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से आतंकवाद के खिलाफ जंग में फ्रांस से सहयोग बढ़ाने का वादा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीस हमले की कड़ी निंदा की है और फ्रांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 9:39 AM

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी ने फ्रांस के नीस में ट्रक से कुचलकर किए हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से आतंकवाद के खिलाफ जंग में फ्रांस से सहयोग बढ़ाने का वादा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीस हमले की कड़ी निंदा की है और फ्रांस की जनता का साथ देने का वादा किया है.

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा है कि फ्रांस के नीस में बैस्टिल डे के जश्न के लिए इकट्ठे हुए मासूमों की भीड़ पर हुए आतंकवादी हमले की ख़बर सुनकर मैं सदमे में हूं. इस आतंकवादी हमले की साज़िश करने वालों की मैं कड़ी निंदा करता हूं. एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा कि भारत इस हमले के संकट में फ्रांस की सरकार और वहां की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. भारत आतंकवाद के खिलाफ जंग में फ्रांस और अन्य देशों के अपने सहयोग को मजबूत करेगा. राष्‍ट्रपति ने हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना जताने के साथ-साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीस हमले की कड़ी निंदा की है और फ्रांस की जनता का साथ देने का वादा किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि नीस में हुए भीषण हमले से स्तब्ध हूं. इस तरह की हिंसक घटनाओं की मैं पुरजोर निंदा करता हूं. मेरे संवेदना मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. भारत दुःख की इस भीषण घड़ी में फ्रांसीसी भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़ा है, और उनके दर्द को महसूस करता है.

आपको बता दें कि फ्रांस में नीस के एक रिसॉर्ट में बैसटील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की भीड पर एक ‘‘आतंकवादी’ ट्रक हमले में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई अैर दर्जनों घायल हुए है.

Next Article

Exit mobile version