200 फीट ऊंच पहाड़ी से गिरी गाड़ी, दो श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

सुजानगढ़ (चूरू) : राजस्थान के चूरू जिले में श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वैन 200 फीट उपर पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस हादसे में 11 और श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है. यह हादसा सुजानगढ़ कस्बे से दस किलोमीटर दूर हुआ. मृतक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 10:04 AM

सुजानगढ़ (चूरू) : राजस्थान के चूरू जिले में श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वैन 200 फीट उपर पहाड़ी से नीचे खाई में गिर गया, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस हादसे में 11 और श्रद्धालुओं के घायल होने की भी खबर है. यह हादसा सुजानगढ़ कस्बे से दस किलोमीटर दूर हुआ. मृतक और सभी घायल एक पिकअप जीप में सवार थे और डूंगर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. जीप के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण गाड़ी पहाड़ी से नीचे जा गिरी. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर बताते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार पिकअप सवार लोग सुजानगढ़ तहसील के ढढे़रू गांव के रहने वाले हैं. गुरुवार को सभी पहाड़ पर स्थित डूंगर बालाजी के मंदिर के दर्शन करने गए थे. वापसी के समय जीप का संतुलन खो गया और हादसा हो गया. गौरतलब है कि राजस्थान में प्रतिवर्ष 10 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं. यही इन हादसों में घायल होने वाले लोगों का आंकड़ा तो इसके दोगुने से भी ज्यादा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में प्रतिवर्ष 25000 लोग सड़क हादसों में घायल होते हैं. दुपहिया वाहनों में मरने वालों में अधिकांश की जान महज इसलिए चली जाती है क्यों कि वे हेलमेट नहीं लगाते.

Next Article

Exit mobile version