Video : 9 महीने बाद जमानत पर रिहा हुए पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक
सूरत : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 9 महीने जेल में बिताने के बाद आज जमानत पर रिहा हो गये हैं. गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार को विसनगर के एक विधायक के कार्यालय में हिंसा से संबंधित एक मामले में जमानत मंजूर कर उनकी रिहाई का रास्ता खोल दिया था. रिहाई के 48 घंटों […]
सूरत : पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 9 महीने जेल में बिताने के बाद आज जमानत पर रिहा हो गये हैं. गुजरात हाईकोर्ट ने सोमवार को विसनगर के एक विधायक के कार्यालय में हिंसा से संबंधित एक मामले में जमानत मंजूर कर उनकी रिहाई का रास्ता खोल दिया था. रिहाई के 48 घंटों के अंदर ही हार्दिक को गुजरात से बाहर जाना होगा.हार्दिक पटेल की रिाहई की खुशी में पास पार्टी ने एक रोड शो का आयोजन किया जिसमें हार्दिक पटेल का फूल मालाओं से स्वागत हुआ. हार्दिक पटेल की सूरत के एक जेल से रिहाई से एक दिन पहले पुलिस ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) को रोड शो करने की इजाजत दे दी थी.
#WATCH: Hardik Patel released from Surat's Lajpore Central jail after 9 months, welcomed by supportershttps://t.co/1isqxj5MEK
— ANI (@ANI) July 15, 2016
गौरतलब है कि पिछले साल आरक्षण आंदोलन के दौरान विसनगर के विधायक के कार्यालय में हुई हिंसा और देशद्रोह के दो मामलों में करीब नौ महीने पहले हार्दिक को गिरफ्तार किया गया था. पिछले हफ्ते गुजरात उच्च न्यायालय ने हार्दिक को इस शर्त पर जमानत दी कि वह अगले छह महीने तक राज्य से बाहर रहेंगे और जेल से रिहाई के 48 घंटे के भीतर गुजरात छोड देंगे. ‘पास’ ने सूरत शहर के अलग-अलग इलाकों में हार्दिक का रोड शो आयोजित करने के लिए पुलिस से इजाजत मांगी थी.
रोड शो की इजाजत देते हुए सूरत के पुलिस आयुक्त आशीष भाटिया ने आयोजकों से कहा कि वह किसी ऐसी गतिविधि में शामिल न हों, जिससे कानून-व्यवस्था बिगडने की आशंका हो.