कश्मीर में पुलिस थाने पर हमला : एक पुलिसकर्मी की मौत, पांच घायल
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के एक पुलिस थाने पर संदिग्ध आतंकवादियों, जिनके साथ पत्थरबाजों की एक भीड़ भी थी, की ओर से फेंके गए ग्रेनेड और की गई गोलीबारी में आज छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यारीपुरा पुलिस थाने पर पथराव के दौरान भीड़ में से किसी ने […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के एक पुलिस थाने पर संदिग्ध आतंकवादियों, जिनके साथ पत्थरबाजों की एक भीड़ भी थी, की ओर से फेंके गए ग्रेनेड और की गई गोलीबारी में आज छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यारीपुरा पुलिस थाने पर पथराव के दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिसकर्मियों की तरफ एक ग्रेनेड फेंका. ग्रेनेड हमले के बाद फायरिंग भी हुई.” अधिकारी ने बताया कि इस हमले में छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिनमें से एक की हालत चिंताजनक है. उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.