Loading election data...

दिग्विजय ने जाकिर नाईक को फिर बताया शांतिदूत,कहा – इस्लाम को आतंकवाद से न जोड़े बीजेपी

पुणे: विवादास्पद जाकिर नाइक को शांति दूत करार देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वह इस्लाम का सही अर्थ और उद्देश्य का प्रचार कर रहे हैं जबकि भाजपा इस्लाम को आतंकवाद से जोडकर पेश कर रही है. सिंह ने कहा कि यदि नाइक भडकाऊ उपदेश देने के आरोपी हैं तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 8:01 PM

पुणे: विवादास्पद जाकिर नाइक को शांति दूत करार देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि वह इस्लाम का सही अर्थ और उद्देश्य का प्रचार कर रहे हैं जबकि भाजपा इस्लाम को आतंकवाद से जोडकर पेश कर रही है. सिंह ने कहा कि यदि नाइक भडकाऊ उपदेश देने के आरोपी हैं तो साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ, साध्वी प्राची जैसे भाजपा नेताओं पर भावनाएं भडकाने को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.

इस्लाम के प्रचार के लिए पीस टीवी नेटवर्क चलने वाले मुम्बई के टीवी उपदेशक नाइक पर ढाका के हमलावरों में एक के यह कहने के बाद कि उसने नाइक के उपदेशों से प्रेरणा ली, विभिन्न एजेंसियों की नजर गड गयी है.सिंह ने कहा, ‘‘मुझे 2012 में शांति सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था जहां मैंने डॉ. नाइक के साथ मंच साझा किया था. उनका पूरा भाषण सांप्रदायिक सद्भाव और कैसे इस्लाम आतंकवाद के खिलाफ है, पर आधारित था. उन्होंने शांति का संदेश दिया.’
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘लोगों में इस्लाम के सही अर्थ और उद्देश्य का प्रचार कर डॉ. नाइक शांति के दूत के रुप में काम कर रहे हैं और यह भाजपा ही है जो इस्लाम को आतंकवाद से जोड रही है.’ पंधरपुर के भगवान विट्ठल मंदिर से लौट रहे सिंह ने नई दिल्ली रवाना होने से पहले यहां संवाददाताओं को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, ‘‘यदि नाइक इतने ही खतरनाक हैं तो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जो कभी खुफिया ब्यूरो के निदेशक थे, उनके भाषणों के बारे में क्यों नहीं जानते. ‘ उन्होंने सवाल किया, ‘‘यदि वह इतने खतरनाक हैं और उनके भाषण उत्तेजक हैं जो आतंकवादियों को उकसा रहे हैं तो पिछले दो सालों में राज्य में भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया जबकि उनके सभी भाषण यू-ट्यूब पर उपलब्ध हैं?

Next Article

Exit mobile version