जब मिले मोदी, नीतीश और केजरीवाल तो मीडिया में बन गयी खबर

नयी दिल्ली : राजनीति के मैदान में एक-दूसरे के मुखर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारएवंआमआदमी पार्टी केप्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग के दौरान पूरी गर्मजोशी से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचनाओं से बचने के लिए सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 3:15 PM

नयी दिल्ली : राजनीति के मैदान में एक-दूसरे के मुखर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जदयू अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारएवंआमआदमी पार्टी केप्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ आज इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग के दौरान पूरी गर्मजोशी से मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आलोचनाओं से बचने के लिए सबसे सहयोगपूर्ण रवैया अपनाने की अपील की. इससे पहले उन्होंने ट्वीट पर कहा कि आपसी विमर्श से हम न सिर्फ केंद्र-राज्य रिश्तों को मजबूत करेंगे, बल्कि देश के नागरिकों के बेहतर भविष्य को भी सुनिश्चित करेंगे.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार भी गर्मजोशी से मिले. पीएम मोदी ने गर्मजोशी से नीतीश कुमार से हाथ मिलाया. प्रधानमंत्री के किसी सवाल के जवाब में नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए भी नजर आये. इस बात इंटर स्टेट काउंसिल मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.

Next Article

Exit mobile version