नयी दिल्ली : कश्मीर हिंसा के दौरान मीडिया के रवैये से नाराज आईएएस टॉपर शाह फैजल ने फेसबुक पोस्ट पर मीडिया को जमकर खरी खोटी सुनायी है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल एक आतंकी कमांडर के साथ करना ठीक नहीं है. राष्ट्रीय मीडिया प्रोपगेंडा फैलाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है.
Advertisement
बुहरान वानी से अपनी तुलना पर बिफरे IAS टॉपर शाह फैजल, मीडिया को लताड़ा
नयी दिल्ली : कश्मीर हिंसा के दौरान मीडिया के रवैये से नाराज आईएएस टॉपर शाह फैजल ने फेसबुक पोस्ट पर मीडिया को जमकर खरी खोटी सुनायी है. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल एक आतंकी कमांडर के साथ करना ठीक नहीं है. राष्ट्रीय मीडिया प्रोपगेंडा फैलाने के लिए उनके […]
शाह ने कई टीवी न्यूज चैनल का नाम लिखकर सीधे तौर पर कहा है कि वो आपको कभी सच्चाई नहीं बतायेंगे. उन्होंने यह भी सवाल किया है कि मैंने आइएएस नौकरी करने के लिए ज्वाइन की है कि आपके प्रोपगेंडा का विषय बनने के लिए, अगर ऐसा है तो मैं त्यागपत्र दे दूंगा. हाल ही एक समाचार पत्र में एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसमें लिखा था कि कश्मीर में जहां एक और बुरहान वानी जैसे आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं तो वहीं दूसरी ओर शाह फैजल एक ईमानदार ऑफिसर हैं . इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी बुरहान वानी के साथ शाह फैजल की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों के सफर का जिक्र किया गया है.
इन हरकतों से नाराज शाह ने अपनी नाराजगीफेसबुक पर निकाली. उन्होंने लिखा मीडिया वाले कभी यहां की सच्चाई आपके सामने नहीं लायेंगे. राज्य को बहुत नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में कोई भी सरकार यहां की तकलीफ से अनजान नहीं रह सकती.यहवक्त है हिंसा रोकने का लोगों की मदद करने का. कश्मीर में उन लोगों के लिए दुआ करने की जिन्होंने इस हादसे में अपना सबकुछ खो दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement