मैंने जो गलती की वही गलती महबूबा ने कई गुणा अधिक दोहरा दी : उमर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि वर्ष 2010 में प्रदर्शनों से निबटने में उनकी सरकार ने जो गलती की थी, वैसी ही गलती वर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कई गुणा अधिक की है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने अपनी गलतियों से सीख ली और सुनिश्चित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 5:49 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज दावा किया कि वर्ष 2010 में प्रदर्शनों से निबटने में उनकी सरकार ने जो गलती की थी, वैसी ही गलती वर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कई गुणा अधिक की है. उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने अपनी गलतियों से सीख ली और सुनिश्चित किया कि उनकी पुनरावृति न हो, महबूबा मुफ्ती ने न केवल उसे दोहराया बल्कि कई गुणा अधिक बडी गलती की.

‘ नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने हाल ही में कहा कि सत्तासीन गठबंधन वर्ष 2008 और 2010 का सबक को भूल गया जब घाटी में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे. उमर ने 13 जुलाई को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मैं महसूस करता हूं कि दुर्भाग्य से, हमने वर्ष 2008 और 2010 से जो पाठ लिया था, वर्तमान सरकार किन्हीं कारणों से उन्हें भूल गयी है. ‘ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया था कि या तो हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की हत्या के बाद की स्थिति का सरकार का आकलन गलत था, या फिर उसकी तैयारी सही नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version