अरुणाचल प्रदेश: आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे पेमा खांडू, कैबिनेट में होंगे 12 सदस्य

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 12 सदस्यों वाले नए कैबिनेट का भी शपथ ग्रहण होगा. कांग्रेस की ओर से राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल की ओर से अनुमति मिल गई है. आपको बता दें कि प्रदेश में नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 10:09 AM

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 12 सदस्यों वाले नए कैबिनेट का भी शपथ ग्रहण होगा. कांग्रेस की ओर से राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल की ओर से अनुमति मिल गई है. आपको बता दें कि प्रदेश में नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस ने शनिवार को मुख्यमंत्री के लिए नबाम तुकी के स्थान पर पेमा खांडू को विधायक दल का नया नेता चुना, जिन्होंने दो निर्दलीयों और 45 पार्टी विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके साथ ही खालिको पुल 30 बागी विधायकों के साथ पार्टी में लौट आये. पुल बागी हो कर मुख्यमंत्री बने थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपदस्थ कर दिया था.

विधायक दल की बैठक से पहले तुकी ने राज्यपाल से भेंट की. उन्होंने उनके सामने पार्टी विधायक दल के प्रमुख व मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की मंशा प्रकट की. उन्होंने नये नेता के चुनाव के कांग्रेस के फैसले से भी अवगत कराया. राज्यपाल ने देर शाम तुकी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इस तरह खांडू के सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया. खांडू ने राज्यपाल के सामने 47 विधायकों के समर्थन के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

शनिवार का घटनाक्रम प्रदेश में कांग्रेस के लिए मनोबल बढ़ानेवाला है. प्रदेश पिछले साल नवंबर से ही राजनीतिक दलदल में है, जहां कांग्रेस की सरकार गिर गयी और पुल की अगुवाई में नयी सरकार बनी. पुल का बागियों औरर 11 भाजपा विधायकों ने समर्थन किया था. खांडू ने कहा कि अब कोई मतभेद नहीं है. वहीं पुल ने भी कहा कि हमें खांडू का नेतृत्व स्वीकार है.

पुल भी बैठक में हुए शामिल

विधानसभा में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और विधायक दल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दोरजी खांडू के बेटे पेमा खांडू को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया. तुकी ने खांडू के नाम प्रस्तावित किया, जिन्हें वहां मौजूद 44 विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि पुल बागी विधायकों के साथ बैठक में पहुंचे.

अब क्या है गणित
अरूणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में अब कुल विधायकों की संख्या 58 है. कांग्रेस ने दो निर्दलीय विधायकों समेत 47 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

कांग्रेस का आंतरिक मामला
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रिजिजू ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलना कांग्रेस का आंतरिक मामला है, भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version