20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

’टॉक टू एके’ : केजरीवाल ने कहा- दिल्ली के स्कूल में अपने बेटे के एडमिशन के लिए नहीं की सिफारिश

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल आज ’टॉक टू एके’ में अपनी सरकार की सफलताएं गिना रहे हैं. इस कार्यक्रम में उनके साथ मनीष सिसोदिया और विशाल ददलानी भी मौजूद हैं. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने ’talktoak’ नाम से वेबसाइट लांच की है. लोग फोन, मैसेज या सोशल मीडिया के माध्‍यम से केजरीवाल से सवाल पूछ […]

नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल आज ’टॉक टू एके’ में अपनी सरकार की सफलताएं गिना रहे हैं. इस कार्यक्रम में उनके साथ मनीष सिसोदिया और विशाल ददलानी भी मौजूद हैं. इसके लिए केजरीवाल सरकार ने ’talktoak’ नाम से वेबसाइट लांच की है. लोग फोन, मैसेज या सोशल मीडिया के माध्‍यम से केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं. अब तक 15 हजार से ज्यादा सवाल केजरीवाल तक पहुंच चुके हैं जिसका जवाब वे लाइव वीडियो के जरिए देंगे. इस कार्यक्रम को भाजपा ने नई बोतल में पुरानी शराब की संज्ञा दी है.

कार्यक्रम की शुरूआत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप तब जनता से सीधे संवाद कर सकते हैं जब आप ईमानदार हों. उन्होंने कहा कि हमने टैक्स कम किया तो टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा है, हमने इसको दिल्ली के विकास में लगाया है. हमने शिक्षा पर विशेष जोर दिया . शिक्षा बजट को 5000 करोड़ की जगह 10,000 करोड़ रुपये कर दिया. हमने सरकारी स्कूलों में टॉइलेट, पीने का पानी, सफाई और सिक्यॉरिटी गार्ड की व्यवस्था युद्धस्तर पर की.

उन्होंने कहा कि हमने एक साल में 8,000 क्लास रूम बनाए, पीडब्ल्यूडी और शिक्षा विभाग ने बेहतरीन काम किया. मैंने दिल्ली के स्कूल में अपने बेटे के एडमिशन के लिए भी सिफारिश नहीं की. भाजपा ने केंद्र में सत्ता में आते शिक्षा पर बजट कम किया,हमने दिल्ली में सरकार बनाते ही बजट बढ़ाया. हमने स्वास्थ्य में बजट 50 प्रतिशत बढ़ाया. हमने सत्ता में आते बिजली के दर आधे कर दिए.

केजरीवाल ने कहा कि जब हमने 20,000 लीटर पानी फ्री किया तो हमारी आलोचना हुई कि हम जल बोर्ड को डुबा देंगे. किसानों की दशा पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को आत्महत्या से रोकने के लिए केंद्र से चार कदम उठाने की अपील करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें