पेमा खांडू बने अरूणाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली : आज अरूणाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के तौर पर पेमा खांडू ने शपथ ले ली. पेमा खांडू नबाम तुकी जगह मुख्यमंत्री बनाये गये हैं. वहीं चौना मे ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों को वापस लाने के लिये कांग्रेस विधायक दल की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 1:04 PM

नयी दिल्ली : आज अरूणाचल प्रदेश के नये मुख्यमंत्री के तौर पर पेमा खांडू ने शपथ ले ली. पेमा खांडू नबाम तुकी जगह मुख्यमंत्री बनाये गये हैं. वहीं चौना मे ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के बागी विधायकों को वापस लाने के लिये कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बागियों ने पेमा खांडू को विधायक दल का नया नेता चुन लिया. साथ ही 30 में से 24 बागी विधायक वापस कांग्रेस में आ गये.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पेमा खांडू ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. गौरतलब हो कि छह महीने की राजनैतिक उथल-पुथल के बाद राज्य में एक स्थिर सरकार अब बन गयी है. उससे पूर्व पेमा खांडू ने मीडिया से कहा था कि उन्होंने विधायकों के समर्थन के आधार पर राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. पेमा खांडू पहले भी मंत्री रह चुके हैं. अब उन्होंने नये मुख्यमंत्री के पद के रूप में शपथ लिया है.

Next Article

Exit mobile version