नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह 11 बजे ‘‘टॉक टु एके’’ कार्यक्रम के तहत देश भर के लोगों से रु-ब-रु हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने पेश किया. कार्यक्रम में उनसे फोन, एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए सवाल किए गए. इसी बीच कार्यक्रम के दौरान कई अजीब सवाल भी केजरीवाल से किए गए जिसकी चर्चा काफी हो रही है. मनराज नाम के शख्स ने केजरीवाल से पूछा है कि आप लोगों को बेवकूफ बनाना कब बंद करेंगे. कई लोगों ने नई फिल्मों के रिव्यू की उनसे मां की. यह मजाक यहीं पर नहीं रुका एक शख्स ने केजरीवाल से पूछा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इन सवालों का केजरीवाल ने कोई उत्तर नहीं दिया.
हालांकि इन वाहीयात प्रश्नों के बीच कई अहम सवाल भी केजरीवाल से किए गए जिसका उन्होंने जवाब दिया. कार्यक्रम के दौरान उनसे विज्ञापन में खर्च के बारे में पूछा गया जिस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 527 करोड़ नहीं सिर्फ 57 करोड़ खर्च किए हैं. विज्ञापन के बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है.
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के बीच केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अगर केंद्र दिल्ली में भारत-पाकिस्तान जैसी स्थिति नहीं बनाता तो हम चार गुना बेहतर काम जनता के लिए कर पाते. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उनकी ईमानदारी से डर लगता है. एक शख्स ने केजरीवाल से पूछा कि एक तरफ आप मोदी सरकार पर काम नहीं करने देने का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर आप पोस्टर क्यों लगाते हैं. इस पर केजरीवाल ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम किया है. हमने जो काम किया है, वह सच है, काल्पनिक नहीं. आप चाहें तो खुद इसका आंकलन कर सकते हैं.