राजनाथ सिंह,सानिया गांधी और मायावती सहित छह के खिलाफ सीआईसी का नोटिस
नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग ने देश के छह राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार सीआईसी ने राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, प्रकाश करात,मायावती, शरद पवार और सुधाकर रेड्डी के खिलाफ सूचना का अधिकार के तहत सवालों के जवाब नहीं देने के मामले […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना आयोग ने देश के छह राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किया है. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार सीआईसी ने राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, प्रकाश करात,मायावती, शरद पवार और सुधाकर रेड्डी के खिलाफ सूचना का अधिकार के तहत सवालों के जवाब नहीं देने के मामले में नोटिस जारी किया है.
सीआईसी ने सभी शीर्ष नेताओं को 22 जुलाई को आयोग के पूर्ण पीठ के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. दरअसल शिकायतकर्ता आरके जैन ने आरोप लगाया कि सीआईसी के एक अधिकारी ने छह राजनीतिक दलों के खिलाफ उनकी शिकायत से निपटने में दोहरे मानदंड अपनाये. केवल कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को नाटिस जारी किया गया.
दरअसल 2014 में आरके जैन ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियों से उनके चंदे, आंतरिक चुनावों आदि की जानकारी मांगी थी, लेकिन पार्टियों की ओर से सूचना नहीं दिये जाने के बाद आरके जैन ने सीआईसी के समक्ष शिकायत की.