कश्मीर : भीड़ ने सेना के शिविर में घुसने का किया प्रयास, एक की मौत, CRPF के 2000 जवान भेजे गये
श्रीनगर: बांदीपुरा जिले में आज एक भीड ने सेना के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया जिसके कारण कर्फ्यूग्रस्त कश्मीर में दिन में बनी शांति भंग हो गई. इस बीच केंद्र ने घाटी में सीआरपीएफ के दो हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा है जहां नौ जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 39 लोग […]
श्रीनगर: बांदीपुरा जिले में आज एक भीड ने सेना के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया जिसके कारण कर्फ्यूग्रस्त कश्मीर में दिन में बनी शांति भंग हो गई. इस बीच केंद्र ने घाटी में सीआरपीएफ के दो हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा है जहां नौ जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बांदीपुरा जिले में अजस के पास सेना के शिविर पर हमला किया जिसके कारण सुरक्षा बलों को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पडा. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए.
घाटी में नौ दिनों पहले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड में माने जाने के बाद घाटी में हिंसक झडपों के कारण सामान्य जीवन काफी प्रभावित हुआ है. हिंसा के दौरान अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं और 3160 लोग घायल हुए हैं. शहर के ईदगाह क्षेत्र में पत्थर फेंक रही भीड पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग घायल हुए हैं.
कश्मीर घाटी भेजे जा रहे हैं सीआरपीएफ के 2000 और जवान
सीआरपीएफ के करीब 2000 अतिरिक्त जवान हिंसा प्रभावित कश्मीर घाटी भेजे जा रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि कुल 20 और कंपनियां घाटी में भेजी जा रही हैं. एक कंपनी में 100 जवान होते हैं. इससे पूर्व पिछले हफ्ते केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल के 2800 जवान राज्य पुलिस की मदद के लिए भेजे गए थे. उन्होंने बताया कि घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और बढाने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जाएगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों के काफिलों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई इकाइयों में से कुछ को विशेष रुप से ‘‘रोड ओपनिंग पार्टी’ का काम सौंपा जाएगा. राज्य में पहले से ही करीब 60 बटालियनें तैनात हैं. एक बटालियन में करीब 1000 जवान होते हैं. इस बीच घाटी में कर्फ्यू जारी है और आज नौवें दिन भी सामान्य जनजीवन ठप रहा है.