सुनंदा पुष्कर मौत मामला : मेहर तरार ने पूछताछ में कहा, शशि थरूर से मेरे रिश्ते कभी नहीं रहे

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल ( एसआईटी) ने फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में मेहर तरार से पूछताछ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 10:06 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल ( एसआईटी) ने फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में मेहर तरार से पूछताछ की थी,जिसमें तरार ने शशि थरूर से अपनी किसी प्रकार की निकटता या संबंध से इनकार किया था.सूत्रों के अनुसार, सुनंदा पुष्कर मौत मामले में एसआइटी जल्द कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जारी करेगी.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 में सुनंदा और मेहर के बीच हुई लड़ाई के बारे में पुलिस ने उनसे पूछताछ की. साथ ही उन्हें सुनंदा पुष्कर की करीबी दोस्त नलिनी सिंह के आरोपों के बारे में भी बताया गया और उनसे जानकारी मांगी गयी.
सूत्रों के अनुसार तरार ने पुलिस पूछताछ के दौरान इस बात से इनकार किया कि उनके और शशि थरूर के बीच संबंधों में किसी भी तरह की निकटता है.
गौरतलब है कि 17 जनवरी वर्ष 2014 में सुनंदा पुष्कर का मृत देह एक होटल में पाया गया था. हालांकि अब तक यही कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

Next Article

Exit mobile version