18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित, सोनिया गांधी से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : लोकसभा के मौजूदा सदस्य दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही पूरे के दिन स्थगित कर दी गयी. सत्र शुरू होने के पहले संसद परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना […]

नयी दिल्ली : लोकसभा के मौजूदा सदस्य दलपत सिंह परस्ते के निधन के चलते आज उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही पूरे के दिन स्थगित कर दी गयी. सत्र शुरू होने के पहले संसद परिसर में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का मानना है कि देश हित में संसद का चलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जीएसटी सहित तमाम जरूरी बिल को मानसून सत्र में लाया जाएगा और इन्हें पास कराया जाएगा. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि बिल को लेकर सदन में बेहतर और स्तरीय बहस होगी.

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी सीट पर जाकर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 30 सेकेंड तक बातचीत हुई. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव और तृणमूल नेताओं से भी पीएम मोदी ने बातचीत की.

इधर, राज्यसभा में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार आने से दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात में दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है हला में ही दलितों केा वहां सड़क पर पीटा गया. इस मामले में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बीएसपी ने इस मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा किया और वेल में पहुंचकर ‘देश‍ विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाये. मायावती के द्वारा भाजपा का नाम लेने को लेकर पार्टी सांसद वैंकया नायडू ने आपत्त‍ि जताई.

टीएमसी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें