जारी हुआ ICAI CA व CPT का रिजल्ट, ऐसे देखें रिजल्ट

जयपुर : चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ICAC CA) और कॉमन प्रॉफिशन्सी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. दोनों एग्जाम द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आयोजित करवाता है. रिजल्ट और अंक ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.nic.in पर जारी किए गये हैं. एग्जाम के बाद से हजारों की संख्या में उम्मीदवार नतीजों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 12:45 PM

जयपुर : चार्टड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (ICAC CA) और कॉमन प्रॉफिशन्सी टेस्ट (CPT) का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. दोनों एग्जाम द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया आयोजित करवाता है. रिजल्ट और अंक ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.nic.in पर जारी किए गये हैं. एग्जाम के बाद से हजारों की संख्या में उम्मीदवार नतीजों का इंतजार कर रहे थे. अगर कोई उम्मीदवार अपने ईमेल पर रिजल्ट चाहता है तो उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्री-रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट घोषित होंगे उम्मीदवार को मेल के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हर साल सीए सीपीटी एग्जाम मई और नवंबर महीने में करवाता है. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टड अकाउंटेंट फाइनल एग्जाम 2 मई से 16 मई तक करवाए थे. एग्जाम में हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.

ऐसे देखें रिजल्ट

अपना रिजल्ट जानने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.nic.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए Results सेक्शन पर जाएं. वहां पर मांगे गए नाम, रोल नंबर और ईमेल आई-डी अपलोड करें. आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. रिजल्ट को सेव करके प्रिंट निकाल सकते हैं. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना जुलाई 1949 में की गई थी. इसका हेडक्वार्टर नयी दिल्ली में है.

Next Article

Exit mobile version