Loading election data...

पीएम मोदी बोले ”सबका मूड अच्छा” लेकिन मायावती का मूड राज्यसभा में दिखा ”खराब”

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उम्मीद जतायी कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सभी पार्टियां कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी ताकि देश को नई दिशा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किये जा सकें. उन्होंने कहा कि सभी दल का मूड अच्छा है. पीएम मोदी के अच्छे मूड वाले बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 1:32 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उम्मीद जतायी कि संसद के मानसून सत्र के दौरान सभी पार्टियां कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगी ताकि देश को नई दिशा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय किये जा सकें. उन्होंने कहा कि सभी दल का मूड अच्छा है. पीएम मोदी के अच्छे मूड वाले बयान के बाद राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती आक्रमक मूड में नजर आईं.

राज्यसभा में मायावती ने गुजरात के एक मामले को उठाते हुए मोदी सरकार पर हमला किया और कहा कि इस सरकार के आने से दलितों पर अत्याचार बढ़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के आने से दलितों के खिलाफ उत्पीड़न बढें हैं. पार्टी का नाम लेने पर भाजपा सांसद ने आपत्त‍ि जताई. दलितों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर बसपा सांसद वेल में पहुंचकर नारे लगाने लगे.

सभी दल का मूड अच्छा
मानसून सत्र के 70वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ समय पहले आरंभ होने का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सदन में उच्च स्तर की चर्चा होगी. प्रधानमंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों में सभी दलों के साथ चर्चा के आधार पर मिजाज अच्छे निर्णय करने का है ताकि देश को तेज गति से विकास के पथ पर आगे ले जाया जा सके. उन्होंने कहा कि सभी दल का मूड अच्छा है.

देश को एक नई गति प्रदान करनी चाहिए
देश की आजादी के लिए जीवन की कुर्बानी देने वालों को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ सभी को साथ मिलकर, कंधे से कंधा मिलाकर पिछले 70 वर्षो की यात्रा को महान उंचाइयों पर ले जाना चाहिए, देश को एक नई गति प्रदान करनी चाहिए, उच्च स्तर की चर्चा करनी चाहिए, महत्वपूर्ण निर्णय करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भारतीय तीव्र गति से आगे बढे. ‘

Next Article

Exit mobile version