महबूबा ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सर्वदलीय बैठक के लिए पीडीपी, भाजपा, नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, नेशनल पैंथर्स पार्टी, डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी तथा अन्य को निमंत्रण भेजा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 9:02 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सर्वदलीय बैठक के लिए पीडीपी, भाजपा, नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, नेशनल पैंथर्स पार्टी, डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी तथा अन्य को निमंत्रण भेजा गया है.

इस बैठक में घाटी के मौजूदा हालात तथा शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी.’ सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला उस वक्त हुआ है जब 10 दिन पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झडपे हुई थी. हिंसा में 39 लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version