भाजपा संसदीय दल की बैठक में जीएसटी बिल पास कराने पर बनी रणनीति

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज जीएसटी पर चर्चा की उन्होंने सांसदों को जीएसटी का महत्व और इससे होने वाले लाभ पर चर्चा की. उन्होंने इसकी महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इसे पास होना बेहद जरूरी है. बैठक से बाहर निकलने के बाद वेंकैया नायडू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 9:16 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज जीएसटी पर चर्चा की उन्होंने सांसदों को जीएसटी का महत्व और इससे होने वाले लाभ पर चर्चा की. उन्होंने इसकी महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इसे पास होना बेहद जरूरी है.

बैठक से बाहर निकलने के बाद वेंकैया नायडू ने कहा, जीएसटी पर एनडीए के सभी दल एकमत है . उन्होंने आश्वासान दिया है कि इसे पास कराने में पूरी तरह मदद करेंगे. इस बैठक में जीएसटी के महत्व पर प्रधानमंत्री ने विस्तार से चर्चा की है.
गौरतलब है कि सरकार इस सत्र में जीएसटी पर एक बार फिर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड सरीखे मुद्दों को लेकर कड़क रूख अपनाये हुए हैं. आज हुई बैठक में जीएसटी को पास कराने को लेकर रणनीति बनी है. अब कांग्रेस इस रणनीति के काट में कौन सी नीति बनाती है यह देखना होगा.

Next Article

Exit mobile version